कानपुर : महानगर में रविवार को 1223 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब कानपुर महानगर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72978 पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से 18 लोगों की जान चली गई. इसके बाद कानपुर महानगर में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1205 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें:दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने मैसेज कर कैंसिल की शादी
अभी भी कानपुर महानगर में 16485 केस एक्टिव है. कानपुर महानगर में रविवार को नौबस्ता, किदवई नगर, गोविंद नगर, बाकरगंज, बाबू पुरवा, सिविल लाइंस, घाटमपुर, रमईपुर, बिरहाना रोड, चकेरी, रामा देवी, यशोदा नगर, कर्नलगंज, मूलगंज, नवाबगंज, श्याम नगर ,रमईपुर क्षेत्र से नए मामले सामने आए.
कानपुर के नए CMO ने भी कार्यभार संभाल लिया है. उनका कहना है कि अब जनता के सहयोग के साथ संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.