उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर साबरमती से कानपुर पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन - central government

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उत्पन्न हो रही समस्या का हल सरकार निकाल रही है. खासकर अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके घर भेजने की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को 1200 प्रवासी मजदूर साबरमती से कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे.

स्पेशल ट्रेन के आने से पहले रेलवे स्टाफ ने की तैयारियां.
स्पेशल ट्रेन के आने से पहले रेलवे स्टाफ ने की तैयारियां.

By

Published : May 4, 2020, 3:02 AM IST

कानपुर: कोरोना संकट में जारी लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को जयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन करीब 1500 बिहारी मजदूरों से भरकर कानपुर से होकर गुजरी. इस स्पेशल ट्रेन के आने पर कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों को खाद्य सामाग्री मुहैया कराई गई.

कानपुर सेंट्रल पर डॉक्टर तैनात.

दरअसल, दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया था. बहरहाल रेलवे बोर्ड ने कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. शुक्रवार को नासिक से आ रही ट्रेन से मजदूरों को पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतारने की योजना थी, बाद में उन्हें लखनऊ में उतारने का निर्णय लिया गया.

रेलवे पुलिस ने की तैयारियां.

साबरमती से कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन

1200 कामगारों को लेकर स्पेशल ट्रेन साबरमती से कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन के पहुंचने से पहले रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी बोगियों के दरवाजों पर एक-एक डॉक्टर उतरने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. वहीं रेलवे पुलिस के जवान दोनों दरवाजों पर तैनात होकर मजदूरों को पानी की बोतल और खाने के पैकेट बांटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details