कानपुर: कोरोना संकट में जारी लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को जयपुर-पटना स्पेशल ट्रेन करीब 1500 बिहारी मजदूरों से भरकर कानपुर से होकर गुजरी. इस स्पेशल ट्रेन के आने पर कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों को खाद्य सामाग्री मुहैया कराई गई.
दरअसल, दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया था. बहरहाल रेलवे बोर्ड ने कुल 14 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. शुक्रवार को नासिक से आ रही ट्रेन से मजदूरों को पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतारने की योजना थी, बाद में उन्हें लखनऊ में उतारने का निर्णय लिया गया.