कानपुरः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को शहर में जमकर पथराव और आगजनी की हिंसक घटनाएं हुई. इसमें गोली लगने से 12 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जबकि 7 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने 40 लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की है. घटना को लेकर एडीजी का कहना है कि सभी घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही वीडियो फुटेज को देखकर अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
कानपुरः हिंसक प्रदर्शन में 12 प्रदर्शनकारियों को लगी गोली, 7 पुलिसकर्मी भी घायल - नागरिकता संशोधन कानून
यूपी के कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर कई जगह पथराव और आगजनी की हिंसक घटनाएं हुईं. एडीजी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में गोली लगने से 12 प्रदर्शनकारी समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
घायलों का हालचाल लेने पहुंचे एडीजी.
एडीजी प्रेम प्रकाश ने कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पथराव और प्रदर्शन की घटना में कुल 12 लोगों के घायल होने के साथ ही 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.