कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. शासन की ओर से गुरुवार को प्रदेश के छह अलग-अलग विवि में तैयार होने वाले कुल 18 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की गई जिनमें सीएसजेएमयू में ही 12 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रस्ताव स्वीकार किए गए हैं. विवि के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब शासन ने एक साथ 12 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) को स्वीकृत किया.
इसमें अधिकतर डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेस व डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नोलाजी के शिक्षकों के प्रोजेक्ट्स को चयनित किया गया है. शासन की ओर से प्रदेश के छह अलग-अलग विवि में कुल एक करोड़ 14 लाख 63 हजार रुपये से 18 सेंटर आफ एक्सीलेंस बनवाए जाएंगे जिसमें सीएसजेएमयू के 12 सीओई पर 63.23 लाख रुपये खर्च होंगे. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने संबंधित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे विवि की शिक्षा के प्रति गुणवत्ता को लेकर सजगता साबित होती है. उन्होंने कहा अब कोशिश होगी कि शोध और नवाचार को आगे बढ़ाया जाए. वहीं, प्रदेश सरकार की ओर से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत सीएसजेएमयू के छह प्रस्तावों को वित्तीय अनुदान की भी मंजूरी दे दी गई है.