उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की 37 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खास गुर्गे जय बाजपेई के घर पुलिस ने सोमवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. दो दिन के भीतर उसकी 37 करोड़ रुपए की 11 संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. पुलिस अब अब दूसरे जिले या राज्यों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है.

विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की 37 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की 37 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

By

Published : Sep 1, 2020, 12:37 PM IST

कानपुर: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात विकास दुबे के सबसे खासम खास गुर्गे खजांची जय बाजपेई की 37 करोड़ की प्रॉपर्टी अब कुर्क होने जा रही है. पुलिस ने जय बाजपेई के घर नोटिस चस्पा कर 2 दिन के भीतर उसकी 37 करोड़ रुपए की 11 संपत्तियां कुर्क करने का नोटिस भेजा है. पुलिस अब दूसरे जिले या राज्यों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है. पड़ताल के बाद उन्हें भी कुर्क करने की तैयारी चल रही है.

साथ ही पुलिस जय बाजपेई और उसके भाइयों की 37 करोड़ रुपये कीमत की 11 संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी शुरू की. ब्रह्मनगर स्थित छह मकान (111/478, 111/481, 107/299, 107/300, 107/292ए, 107/298) आर्यनगर के दो फ्लैट, पनकी का दो मंजिला मकान, सिंहपुर रोड का प्लाट व स्वरूपनगर का मकान कुर्क किया जाएगा.

वहीं जय बाजपेई बेनामी संपत्तियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. लखनऊ से लेकर गोवा तक बेनामी संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिली थी. इन संपत्तियों की तस्दीक कराने के लिए संपत्ति विभाग के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि जय बाजपेई बिकरु कांड के मामले में फिलहाल कानपुर देहात की माती जेल में बंद है. जबकि जय बाजपेई के तीन भाई फरार चल रहे हैं. जय बाजपेई की तीनों भाइयों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. जिसको पुलिस अब बढ़ाकर 50,000 करने की तैयारी में है.

गौरतलब रहे 2 जुलाई की रात बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात विकास दुबे समेत यह लोग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. जबकि बिकरु कांड में सभी नामजद आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली है.

जय बाजपेई का नाम बिकरु कांड में कुख्यात विकास दुबे की मदद और उसके आर्थिक मैनेजमेंट का सेटल करके बेनामी करोड़ो की संम्पत्ति अर्चित करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details