कानपुर:जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को जीआरपी के 7 पुलिसकर्मी समेत 104 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के 7 सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया है. पूरे थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
कानपुर में 7 पुलिसकर्मी समेत 104 नए कोरोना पॉजिटिव - कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या
यूपी के कानपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में जीआरपी के 7 पुलिसकर्मी समेत 104 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 104 नये मामले सामने आए हैं. वहीं 39 कोरोना के मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. फिलहाल महानगर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2321 हो गई है, जिसमें से 1277 मरीज अस्पतास से डिस्चार्ज हो चुके हैं. महानगर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 926 है. जिले में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
जीआरपी कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में तैनात जयराम, राजीव सिंंह, दीना नाथ यादव, अनिल यादव, मनीष सिंंह, ओम प्रकाश पांडेय, व इमरन खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया है. थाने में तैनात अन्य कर्मचारियों की रविवार शाम को कोरोना जाचं कराई जाएगी.