कानपुर:देश के ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो इसके लिए किदवई नगर स्थित निजी गेस्ट हाउस में विधायक महेश त्रिवेदी ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया. इस दौरान 100 लोगों ने रक्तदान किया. विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविरों की संख्या में काफी कमी आई है.
कानपुर : रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
कानपुर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किदवई नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया.
कोरोना के चलते रक्तदान शिविरों की संख्या में कमी आई है
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में रक्त की कमी होने के कारण रक्तदान शिविर लगाया गया है. एकत्र किए गए ब्लड से कोरोना जैसी महामारी में मरीजों को ब्लड दिया जाएगा. लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की जा रही है. विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि आगे भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहेगा.