कानपुर: देश भर में फैले कोरोना वायरस से लोग परेशान हैं. अब हालात कुछ सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अभी भी जिले में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर के कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 100 बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत की गई है.
हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं मौजूद
मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है. कानपुर में शनिवार को एक और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू हुआ. कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से शुरू इस हॉस्पिटल का उद्घाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया. बड़ा चौराहा स्थित इस हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं. कुल 100 बेड के हॉस्पिटल में वेंडिलेटर, आईसीयू के 25 बेड मॉनीटर युक्त हैं.