उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा मे नहाने गए 10 किशोर डूबे, आठ को गोताखोरों ने बचाया, दो की तलाश जारी - एसीपी कर्नलगंज

कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. घाट पर नहाने गए 10 किशोर गंगा नदी के तेज बहाव में डूबन लगे. इस दौरान 8 किशोरों को बचा लिया गया, वहीं दो की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 1:22 PM IST

कानपुर : ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार देर शाम गंगा मे नहाने गए 10 किशोर गंगा नदी के तेज बहाव में डूबने लगे. आस-पास मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने जब किशोरों को डूबता देखा तो उन्होंने गंगा में छलांग लगा दी और 8 किशोरों को डूबने से बचा लिया, जबकि दो किशोर डूब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को दोनों किशोरों की तलाश के लिए उतारा, लेकिन तेज बहाव के चलते देर शाम तक उनका कुछ भी पता ना चल सका.

पुलिस के मुताबिक, विनायकपुर पंचवटी के रहने वाले रामनरेश का बेटा विक्की और गीतानगर के रहने वाले रामबहादुर का बेटा सूरज अपने अन्य आठ मित्रों के साथ ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार शाम श्मशान घाट गंगा में नहाने के लिए गए हुए थे. तभी गंगा के तेज बहाव में सभी डूबने लगे. इधर, शोर-शराबा सुनकर मौके पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने आठ किशोरों को तो बचा लिया, लेकिन विक्की और सूरज गंगा के तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों की तलाश के लिए गोताखोरों और नाविकों को गंगा में उतारा, लेकिन देर रात तक तलाश किए जाने के बावजूद भी दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका, वहीं, किशोरों के डूबने की जानकारी मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि 'गुरुवार शाम 10 किशोर गंगा में नहाने पहुंचे थे. नाविकों व गोताखोरों की मदद से आठ किशोरों को तो बचा लिया गया है, जबकि दो किशोरों की तलाश के लिए जल पुलिस के जवानों के साथ गोताखोरों व नाविकों को उतारा गया था, लेकिन देर शाम तक इनका कुछ भी पता नहीं चल सका. उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह किशोरों की तलाश की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : यूपी में पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details