उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 219 - 10 new corona positive cases found in kanpur

कानपुर महानगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को हैलट और काशीराम के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोविड-19 अस्पताल
कोविड-19 अस्पताल

By

Published : May 2, 2020, 11:40 AM IST

कानपुरः महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मरीज सामने आ रहे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिले में शुक्रवार को 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को हैलट और काशीराम के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ अब कानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 219 पहुंच गया है.

7 मामले कर्नलगंज से
जिले में 10 नए मामले आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है. वहीं 17 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कोरोना के आए 10 नए मामलो में से 7 कर्नलगंज से हैं, वहीं 3 केस बजरिया से आये हैं.

पुलिसकर्मियों की भी बढ़ाई गई सैंपलिंग
सीएमओ अशोक शुक्ला ने बताया कि महानगर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा सैंपल लेना शुरू कर दिया है. वहीं कई पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के भी ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details