कानपुर:जिले के चौबेपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इस मामले से जुड़े फरार आरोपियों पर एनबीडब्ल्यू की तैयारी की जा रही है. इसके तहत फरार आरोपियों के घरों की कुर्की की जाएगी. इतना ही नहीं कानपुर के नए एसएसपी ने कहा है कि इनके खिलाफ कुर्की के साथ ही एनएसए की कार्रवाई भी होगी. इस हत्याकांड के मास्टरमांइड शातिर अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी 10 आरोपी फरार चल रहे हैं.
2 जुलाई की रात को हुई थी घटना
बता दें कि 2 जुलाई को कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई टीम के ऊपर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. वहीं 6 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था. यहां तक शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही थी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई थी. अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगभग 50 थानों की फोर्स और 22 टीमें लगाई गई थीं. वहीं पुलिस ने विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके अलावा कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई थीं, लेकिन अब भी 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीमें अब भी लगी हुई हैं.