उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला आशिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में प्रेमी ने शक के चलते अपने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया तो वह कोतवाली से ही भाग निकला.

प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला आशिक गिरफ्तार.

By

Published : Oct 30, 2019, 8:36 PM IST

कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं जिले में एक सनकी आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पुलिस को ही चकमा देकर कोतवाली से भाग निकला. कड़ी मशक्कत के बाद फरार सनकी आशिक को पुलिस ने दोबारा धर दबोचा.

धारदार हथियार से प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
मामला जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित बारा गांव का है. युवती की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव गांव के पंचायत भवन के पास फेक दिया गया था. युवती दिल्ली में में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला आशिक गिरफ्तार.

शक के कारण की हत्या
दीपावली के त्योहार पर गांव आई थी, लेकिन दिल्ली जाने के बाद अपने प्रेमी का फोन नहीं उठाती थी. उसके प्रेमी को लगा कि वो अब किसी और से बात करने लगी है. इसी शक के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटेल चौराहा, युवक की मौत

सनकी आशिक ने शक के चलते गांव की युवती को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद जब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो अकबरपुर कोतवाली से भाग निकला, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को धर दबोचा और जेल भेजा जा रहा है.
-अनुराग वत्स, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details