उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से खेत के लिए निकला युवक गायब, रिपोर्ट दर्ज - संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से लापता हुआ युवक

कानपुर देहात में सोमवार दोपहर को खेत के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. गायब युवक के परिजनों ने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है.

परिजनों ने पुलिस में  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

By

Published : Feb 9, 2021, 12:12 PM IST

कानपुर देहात :घर से खेत के लिए निकला युवक सोमवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. गायब हुए युवक के परिजनों ने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की मगर उसका कुछ पता नही चला. इसके बाद परिजनों ने आसपास के सभी गांवों में उसकी तलाश की. इस पर भी युवक का कहीं पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

उमरी गांव का है युवक

मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के बहरी उमरी गांव का है. 25 वर्षीय संदीप कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. लापता युवक के बड़े भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लापता युवक कानपुर में काम करता था. सोमवार को दोपहर के समय वह खेत पर गया था. इसके बाद वह घर नहीं आया. इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ पता नहीं चलने पर इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

पहले भी गायब हो चुका है युवक

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि युवक पहले भी कई बार लापता हो चुका है. वह दिमागी तौर से परेशान रहता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details