उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहातः बच्चा चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक, 6 पुलिस की हिरासत में - मॉब लिंचिंग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक बंधक बनाया गया. युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी.

बच्चा चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक.

By

Published : Aug 30, 2019, 8:45 AM IST

कानपुर देहातःजनपद में इन दिनों अफवाओं के चलते मॉब लिंचिंग की घटना दिन-प्रतिदिन सामने आ रही है. ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर पेड़ से बांध दिया. बच्चा चोरी की अफवाह आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और मौके पर लोगों का हुजूम लग गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को भीड़ का शिकार होने से बचा लिया. साथ ही अफवाह फैलाने वाले छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

युवक को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने बनाया बंधक.
इसे भी पढ़ें:-सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

6 को पुलिस ने लिया हिरासत में-

  • मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां अब तक दो मॉब लिंचिंग की घटना हो चुकी हैं.
  • हाईवे किनारे नवीपुर गांव में लोगों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में पेड़ से बांध दिया.
  • किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
  • घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के बंधक से छुड़ाया.
  • पीड़ित का मेडिकल करवाकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.
  • साथ ही अफवाह फैलाने वाले छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
  • बताया जाता है कि पीड़ित युवक शिवली कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.

इस पूरे मामले में पीड़ित का मेडिकल करवाकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभी तक छह लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है और भी लोगों की धरपकड़ जारी है.
-अनुराग वत्स, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details