उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती - कानपुर देहात में युवक का अपहरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी है.

कानपुर देहात में युवक का अपहरण
कानपुर देहात में युवक का अपहरण

By

Published : Jul 25, 2020, 10:34 PM IST

कानपुर देहात:जिले में 16 जुलाई की रात को एक युवक का धर्मकांटा से अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी गई. अपहरणकर्ताओं के द्वारा पांच दिन के अंदर 20 लाख की रकम देने को कहा गया था, लेकिन घटना के 9 दिन बीत गए हैं. कानपुर देहात पुलिस किसी नतीजे पर अभी तक नहीं पहुंची है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कानपुर देहात में युवक का अपहरण.

कानपुर में संजीत यादव का अपहरण और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि कानपुर देहात में भी भोगनीपुर थाना क्षेत्र के चौरा स्थित नेशनल धर्मकांटा से ब्रजेश पाल का 16 जुलाई की रात को अपहरण कर लिया गया था. इस घटना के भी नौ दिन बीत जाने के बाद भी कानपुर देहात पुलिस के हाथ खाली हैं. अपहरणकर्ताओं ने ब्रजेश के फोन से ही परिजनों को फोन कर बताया था कि ब्रजेश का अपहरण हो चुका है.

अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी थी. फिरौती की राशि पांच दिन के अंदर देने को कहा था. अपहरणकर्ता और परिजनों के बीच फिरौती मांगे का ऑडियो भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details