कानपुर देहात: जिले में गांव के बाहर युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. युवक कानपुर देहात से कानपुर नगर घाटमपुर अपनी ससुराल गया हुआ था, लेकिन वापसी के दौरान वो घर नहीं पहुचा. शुक्रवार सुबह जैसे ही परिजनों को पता चला कि युवक की हत्या करके शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया है, परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
कानपुर देहात: खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - कानपुर देहात में हत्या करके गांव के खेत मे फेका गया युवक का शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक ससुराल पत्नी को लाने गया था.
हत्या कर युवक का शव खेत में फेंका.
इसे भी पढ़ें:दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
कानपुर देहात पुलिस की माने तो युवक की हत्या की गई है. साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि मृतक किसी अज्ञात युवक के साथ गया था.जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.