कानपुर देहात:जिले में एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पिता बेटे की लाश को देखकर सन्न रह गया. घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर संदलपुर चौकी पुलिस पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
ये घटना कानपुर देहात जिले के थाना मंगलपुर क्षेत्र के डबरापुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने पर युवक ने अपने घर के दो मंजिले पर कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.