उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...इस युवक ने की अजीब फरमाइश, पानी टंकी पर चढ़कर मांगा राम नाम लिखा कुर्ता - kanpur dehat police

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक मंदबुद्धि युवक पानी टंकी पर चढ़ गया. जब लोगों ने युवक को टंकी के एकदम ऊपर देखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतरवाया.

युवक चढ़ा पानी टंकी पर.

By

Published : Sep 1, 2019, 10:30 AM IST

कानपुर देहातः मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक सीएचसी में बनी करीब 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक टंकी पर चढ़कर घंटों हंगामा करता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से नीचे उतरने को कहा तो युवक ने राम नाम लिखा कुर्ता और गमछे की मांग की. कपड़े न मिलने तक टंकी से उतरने से मनाकर दिया.

जानकारी देते एएसपी.

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. युवक की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी. वो पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहा था. बाद में विक्षिप्त युवक से पुलिस ने जानकारी की तो उसने अपना नाम लालू कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा निवासी पुतलखी थाना बहरी जनपद सीधी मध्य प्रदेश का बताया.

उसने अपने भाई रामकिशोर का मोबाइल नम्बर भी दिया. पुलिस ने जब रामकिशोर से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि भाई लालू दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं पर मानसिक हालत बिगड़ गयी थी. रीवा एक्सप्रेस से घर वापस जाते वक्त झींझक स्टेशन से लालू गायब हो गया था.

इसे भी पढ़ेंः- कानपुर देहात: एसपी की जनता से अपील, न फैलाएं बच्चा चोरी की अफवाह

पानी टंकी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी कोई डिमांड नहीं थी, जिसको सही सलामत टंकी के ऊपर से नीचे उतारा लिया गया है. युवक द्वारा दिए गए फोन नम्बर से परिजनों से फोन से बात हुई है. परिजनों ने युवक के विक्षिप्त होने की जानकारी दी है.
-अनूप कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details