उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में युवक पर फरसे से हमला, मौके पर ही मौत - कानपुर देहात हमला मौत

कानपुर देहात में जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसमें एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला (attack with sharp weapon) कर दिया. फरसे से युवक पर वार किया गया, इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कानपुर देहात
कानपुर देहात

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 5:08 PM IST

कानपुर देहात में हत्या.

कानपुर देहात : जिले के देवराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव में शुक्रवार को खूनी खेल खेला गया. आपसी विवाद में दो भाइयों पर परिवार के लोगों ने ही धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी तरफ छोटा भाई अरविंद भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसकी हालत बेहद जनुक बनी हुई है.

जमीन के विवाद में संघर्ष: मामला जनपद कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र का है. यहां पर जमीन के विवाद को लेकर परिवार के लोगों के बीच ही खूनी खेल खेला गया. एक पक्ष ने हमले के दौरान फरसे का इस्तेमाल किया. इसमें दूसरे पक्ष के राजेश कुमार की जान चली गई. गांव में हत्या की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही घटनास्थल पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने घायल को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया है. मृतक की मां गंगादेई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

एक आरोपी गिरफ्तार: वहीं पर इस खूनी संघर्ष को लेकर कानपुर देहात के पुलिस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे ने राजेश पर फरसे से लगातार कई बार वार किए थे. इससे वह खून से लथपथ ताऊ रतीराम के खेत में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव

यह भी पढ़ें : घर से लापता युवक का गांव के बाहर मिला शव, सुसाइड भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details