कानपुर देहात:बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं का संचालन शुरू कर दिया है. इसी संबंध में योगी सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में प्रदेश के 13 जिलों में मेडिकल कॉलेज का तोहफा देते हुए 2 अरब 60 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है, जिसमें कानपुर देहात भी शामिल है.
जिले में बन रहा मेडिकल कॉलेज
योगी सरकार ने कानपुर देहात की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज बनवाकर जिले को तोहफा दिया है. जिले का स्वास्थ्य विभाग भी योगी सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए धनराशि आवंटित किए जाने के बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने का दावा कर रहा है.