कानपुर देहात: कोरोना वायरस के खिलाफ एक शिक्षिका ने जंग भी छेड़ रखी है. अकबरपुर की योग शिक्षिका किरन गुप्ता लॉकडाउन के चलते अपने घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रही हैं. इसके साथ ही खाली टाइम में वह घर में ही 1200 मास्क रोज तैयार कर रही हैं. इसके बाद वह खुद गली मोहल्ले में जाकर जरूरतमन्दों मास्क वितरित करती हैं.
कोरोना के इस जंग में अकबरपुर की एक योग शिक्षिका किरन गुप्ता अपना योगदान दे रही हैं. योग शिक्षिका किरन गुप्ता ने अपनी सहायिका सोनम पाल के साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही वह घर पर स्वयं मास्क तैयार करके लोगों में वितरित भी कर रही हैं.