उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में अलग अंदाज में मनाया गया महिला दिवस

महिला दिवस पर पूरे प्रदेश में कई जगह महिलाओं को सम्मानित किया गया. महिला दिवस पर अकबरपुर कोतवाली की कमान महिला पुलिसकर्मियों को सौंप दी गई. वहीं जनवरी माह से मार्च के बीच जिन महिलाओं ने नवजात बच्चियों को जन्म दिया है उन्हें सम्मानित किया गया.

etv bharat
महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2020, 5:43 PM IST

कानपुर देहात:महिला दिवस आज पूरे जनपद में अलग-अलग अंदाज में मनाया गया. एक ओर अकबरपुर कोतवाली की कमान महिला पुलिसकर्मियों को सौंप दी गई तो वही पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रोवेशन कार्यालय के तरफ से उन महिलाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने जनवरी माह से लेकर मार्च माह की अवधि के बीच नवजात बच्चियों को जन्म दिया है.

महिला दिवस पर पुलिस विभाग ने कुछ अलग ही अंदाज में महिला दिवस मनाया. अकबरपुर कोतवाली की कमान आज महिला पुलिसकर्मियों को सौप दी गई. मुंशी के काम से लेकर पहरा तक की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियो ने निभाई. अकबरपुर कोतवाली जिले की सबसे बड़ी कोतवाली कही जाती है.

कानपुर देहात में मनाया गया महिला दिवस.

इसे भी पढ़ें -महिला दिवस विशेष: जानें 112 महिला हेल्पलाइन की पूरी कहानी, कैसे करती है सुरक्षा प्रदान

कानपुर देहात के जिला अस्पताल में महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में उन महिलाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने जनवरी महीने से लेकर मार्च माह की अवधि तक बेटियों को जन्म दिया है. बेटियों की मां को गौरव पत्र देकर सम्मानित किया गया.

आज महिला दिवस को देखते हए उन महिलाओं का सम्मान किया गया है, जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया है. बेटी-बेटों को एक समान बताया गया. सभी मां को बेटी गौरव पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. उन्हें बेबी किट भी बांटी गई.
- निधी सचान, सेंटर मैनेजर महिला हेल्पलाइन, कानपुर देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details