कानपुर देहातःजिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता का शव उसके घर के बाहर बरामदे में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मायके पक्ष के लोगों व पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस गांव में पहुंची लेकिन तब तक ससुरालीजन घर से फरार हो चुके थे. मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है.
दहेज के लिए महिला की हत्या, पांच लोगों पर मुकदमा - कानपुर देहात में हत्या
कानपुर देहात में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता का शव उसके घर के बाहर बरामदे में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मायके पक्ष के लोगों व पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस गांव में पहुंची लेकिन तब तक ससुरालीजन घर से फरार हो चुके थे.
ये है पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पर जनपद फतेहपुर के परिहार नडेरा गुगौली निवासी रचना की शादी मंगलपुर क्षेत्र के शोभन के साथ 2018 में हुई थी. बुधवार को ग्रामीणों ने देखा कि रचना का शव बरामदे में पड़ा. यह देख गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत रचना के मायके वालों और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर रचना के पिता राजपाल सिंह व अन्य लोग मंगलपुर थाने पहुंचे. पुलिस और मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे तो रचना का शव बरामदे में बाहर पड़ा मिला. ससुराल के सभी लोग फरार थे. राजपाल सिंह ने रचना के पति शोभन सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये लगाया आरोप
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज के मांग करते थे और बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने रचना के पति शोभन, ससुर शिव नरेश सिंह, सांस निर्मला, देवर शिवमोहन, नंद मंजू के खिलाफ तहरीर दी. मंगलपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.