कानपुर देहात: जिले में देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के सिपाहियों ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुखरायां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आरपीएफ चौकी इंचार्ज विक्टर लाकरा ने बताया कि देर रात स्पेशल ट्रेन नंबर 09165 कालपी रेलवे स्टेशन से पुखरायां के लिए रवाना हुई थी. खंभा नंबर 1288/10 को ट्रेन पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम से जीआरपी व आरपीएफ चौकी में दी गई. रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच खून से लथपथ अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो सकी है.