ऐसा नहीं होता है अस्पताल में जैसा ये लोग करते हैं. कानपुर देहातः जिले में सरकार के वादे हवा-हवाई होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य का है. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आयी है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला ने खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया है. वहीं, महिला के परिजनों ने स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नर्स ने गर्भवती महिला को अस्पताल के बाहर भगा दिया था और गर्भवती महिला दर्द से तड़पती हुई लगातार रो रही थी. वह परेशान थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उस पर दया नहीं आई. अस्पताल के बाहर डिलीवरी होने के बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है.
पूरा मामला झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. एक गर्भवती महिला कहरती व तड़पती हुई अपने परिजनों के साथ झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, लेकिन वहां पर मौजूद स्टॉप नर्स ने उसे बाहर भगा दिया. इसके बाद वो तड़पती हुई महिला अपने परिजनों के साथ अस्पताल के बाहर तो निकली, लेकिन हालात ऐसे थे कि उस महिला ने खुले आसमान के नीचे ही बच्चे को जन्म दे दिया. ऐसे में गर्भवती महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा.
हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी परिजनों को समझाने में जुट गए. वहीं, इस पूरे मामले में जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि इंटेरियाल इलाके में ये स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है, ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि तस्वीरें साफ होने के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः डिप्टी सीएम ने की तारीफ, बलरामपुर अस्पताल में पांच मिनट के अंदर मरीज को मिला प्राथमिक उपचार!