उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मार डाला - सट्टी थाना क्षेत्र की घटना

यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर दहेज की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता को मार दिया गया. मृतका के पिता के मुताबिक अभी बेटी की शादी का एक साल भी पूरा नहीं हुआ था.

etv bharat
दहेज के लिए विवाहिता को मार दिया.

By

Published : Mar 30, 2020, 2:12 PM IST

कानपुर देहात:जिले में एक बार फिर से दहेज लोभियों ने अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया. दहेज लोभी लड़की के पिता से बुलेट की मांग कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतका का पिता लखनऊ में पीएससी की बटालियन-32 में तैनात है.

दहेज के लिए विवाहिता को मार दिया.

घटना सट्टी थाना क्षेत्र की है. यहां ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के पिता के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से की थी, इतना ही नहीं शादी में लड़के के घरवालों के मुताबिक काफी दहेज भी दिया था, लेकिन शादी का अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था, ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने लगे. इतना ही नहीं एक हफ्ता पहले मृतका का पति बुलेट की मांग करने लगा. जब मांग पूरी नहीं हुई उसने बेटी त्रप्ति उर्फ दीपा को मौत के घाट उतार दिया.

फिलहाल पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details