कानपुर देहात: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपियों द्वारा किए जा रहे दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करना नाबालिग पीड़िता को भारी पड़ गया. आरोपियों ने पीड़िता के हाथ की चारों अंगुलियों को मशीन कटर में डालकर काट दिया. जानकारी होने पर एसपी केशव कुमार चौधरी ने कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
दरअसल, पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनियां पुलिस चौकी के पास का है. यहां पर संचालित एक निजी फैक्ट्री के मालिक के दो बेटों पर एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसकी बेटी ने दुष्कर्म के प्रयास का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया, जिससे मशीन में गिरने पर बेटी के हाथ की चार अंगुलियां कट गईं.
मीडिया के माध्यम से जब इसकी भनक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को लगी तो उन्होंने पीड़िता से बात की. एसपी से पीड़िता ने बताया कि रनियां कस्बे में कचरी बनाने वाली एक फैक्ट्री में वह काम करती है. फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसकी 13 वर्षीय बेटी रोज उसे खाना देने जाती थी. इसी दौरान जब फैक्ट्री मालिक के बेटों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे काम पर बुलाने के लिए कहा. कुछ दिन बाद वह भी काम पर जाने लगी. आरोप है कि मौका पाकर आरोपियों ने महिला की बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. पीड़िता के बयानों के आधार पर मेडिकल करा कर कार्रवाई की बात एसपी ने कही है.