कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात में आज त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है. जनपद की 32 पंचायतों समेत 618 प्रधान पद के लिए पर्चे भरे गए. तो वहीं पर इस दौरान ज्यादातर लोग तो कोविड-19 का पालन करते नहीं दिखाई दिए, लेकिन इस दौरान एक जुलूस लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. दरअसल, यह जुलूस बीजेपी के पंचायत पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशी विवेक द्विवेदी का था. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल भी मौजूद रहे और राज्यमंत्री की मौजूदगी में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई. राज्यमंत्री अजीत पाल को लेकर रोड शो निकालते हुए नामांकन कराने प्रत्याशी पहुंचे थे. जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से झड़प भी हो गई. एडीएम प्रशासन ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, राज्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रत्याशी ने निकाला जुलूस - राज्यमंत्री अजित पाल
यूपी के कानपुर देहात में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान ज्यादातर प्रत्याशी कोविड-19 प्रोटोकॉल को पालन नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के पंचायत पद के लिए खड़े प्रत्याशी विवेक द्विवेदी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं.
कानपुर देहात के अकबरपुर स्थित माती रोड से लेकर मुख्यालय परिसर तक आचार संहिता व धारा 144 व कोविड-19 के नियमों कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. गाजेबाजे के साथ सैकड़ों गाड़ियों को लेकर यह काफिला जब निकला तब रास्ते में जाम की स्थिति बन गई. जैसे ही काफिला सरकारी आवास पर पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद प्रत्याशी की पुलिस से झड़प हो गई. फिलहाल एडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत