उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 'दूल्हा' बने राज्य शिक्षक सम्मान पाने वाले कैलाश नाथ

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के डेरापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कैलाश नाथ पाल को सीएम योगी ने राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दूल्हा बनाकर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

कैलाश नाथ पाल

By

Published : Sep 7, 2019, 12:00 PM IST

कानपुर देहात: जिले के बाजवेईपुरवा डेरापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कैलाश नाथ पाल को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद में यह पहला सम्मान है. सीएम योगी से सम्मान मिलने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें दूल्हा बनाकर उनका स्वागत किया.

गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत.

गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत

  • बाजपेईपुरवा डेरापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कैलाश नाथ पाल को सीएम योगी ने सम्मानित किया.
  • उन्हें यह सम्मान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में दिया गया.
  • राज्य शिक्षक सम्मान पाकर वापस लौटे कैलाश नाथ पाल का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया.
  • उन्हें शिक्षक दूल्हा बनाकर ग्रामीणों ने गांव की गलियों में गाजे बाजे के साथ घुमाया.

इसे भी पढ़ें-नौकरी के वक्त कोई शर्त नहीं तो अब क्यों: शिक्षा राज्यमंत्री

जिले में पहली बार राज्य शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षक दूल्हा कैलाश नाथ पाल ने बताया कि 'मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राज्य शिक्षक उत्कर्ष सम्मान दिया है'. उन्होंने इसका श्रेय क्षेत्रवासियों को दिया, जिन्होंने उनका समय-समय पर सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details