उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: धरने पर गांव, ग्राम प्रधान से मांग रहे शौचालय-आवास - villagers sitting on strike

कानपुर देहात के रसुलपुर गांव में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें केंन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.

etv bharat
बच्चों, महिलाओं सहित धरने पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Feb 9, 2020, 5:43 AM IST

कानपुर देहात: जनपद के रसुलपुर गांव में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मागों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें केंन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.

बच्चों, महिलाओं सहित धरने पर बैठे ग्रामीण

बच्चों, महिलाओं सहित धरने पर बैठे ग्रामीण

कानपुर देहात के रसुलपुर गांव में अपनी तमाम मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने अपनी मागों को मनवाने के लिए बच्चों, महिलाओं सहित धरना-प्रदर्शन किया.

स्थानीय समस्याओं को मुद्दा बनाकर दिया धरना

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने गांव की नाली, खड़ंजा, शौचालय जैसी स्थानीय मांगों को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: फर्रूखाबादः 10 घंटे बाद आतंक का अंत, आरोपी सुभाष ढेर, सभी 23 बच्चे सुरक्षित

सरकार जो भी गरीबों को लेकर योजनाएं चला रही है, उनका लाभ हम ग्रामवासियों को नहीं मिल रहा है. सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं हैं. हम तीन दिन से धरने पर बैठे हैं, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं हम धरना जारी रखेंगे.
राम खेलावन, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details