उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की देख रेख में विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने जमीन पर लिया कब्जा - बिकरू कांड

बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने पुलिस की देखरेख में अपने 13 बीघे खेत पर कब्जा कर जुताई कराई. दरअसल उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था. जिसकी उन्होंने शिकायत की थी.

विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने जमीन पर लिया कब्जा
विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने जमीन पर लिया कब्जा

By

Published : Jun 12, 2021, 2:27 PM IST

कानपुर: बिकरू कांड (bikru kand) के बाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे(vikas dubey) के 13 बीघे खेत पर कब्जे की कोशिश की गई. मामले में आईजी से शिकायत पर जांच में आरोप सही मिले. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में विकास की पत्नी ऋचा दुबे (richa dubey) को कब्जा वापस दिलवाया गया. इसके बाद ऋचा ने अपने सामने ही खेत की जुताई कराई. इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहा.

क्या है पूरा मामला
मामला विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे का है, जिनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था. ऋचा के वकील अनुराग शुक्ला ने बताया कि सकरवां गांव के शशिकांत द्विवेदी से विकास दुबे ने 2016 में 13 बीघा खेत खरीदे थे. जिसके बाद से विकास ही उस पर खेती करवाता था. बिकरू कांड में जब विकास को मार दिया गया तो इस बीच कुछ लोगों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की. आरोप है कि 7 जून को जब उनके बटाईदार विपिन, आनंद अवस्थी जब खेत में जुताई करने पहुंचे तो गांव निवासी श्रीकांत दीक्षित और प्रधान ने इसका विरोध किया. जिसके बाद इसका विकास दुबे की पत्नी द्वारा इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की गई. जब पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि खेत विकास दुबे के ही हैं. जिसके बाद विकास की पत्नी को खेतों पर कब्जा दिलाया गया. ककवन एसओ संतोष ओझा ने बताया कि नियमानुसार दस्तावेजों के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई है.

ऋचा दुबे ने खेत में कराई जुताई.

इसे भी पढ़ें-हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने खुशी दुबे से लोहिया में की मुलाकात

सास-ससुर से की मुलाकात
विकास के मारे जाने के बाद से बिजली विभाग ने उसके खेत में लगे ट्यूबवेल की बिजली काट दी थी, जो अब तक नहीं जोड़ी गई. जिसको लेकर ऋचा शिवली स्थित पावर जेई से मिलने के लिए पहुंची. जब वो नहीं मिली तो ऋचा वापस बिकरू गई. वहां पर वह अपने सास-ससुर से मिली और कुछ देर बाद वापस चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details