उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कर्मचारी का बीयर पीते वीडियो वायरल, जांच के आदेश - up news

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की तहसील भोगनीपुर में बीयर पीते हुए एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर एसडीएम भोगनीपुर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

भोगनीपुर तहसील में कर्मचारी का बीयर पीते वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 20, 2019, 9:23 PM IST

कानपुर देहात: जिले की तहसील भोगनीपुर से वायरल हुए एक वीडियो ने तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों की भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाने का काम भले कर रही हो, लेकिन तहसील के अधिकारी और कर्मचारी इस निधि के नाम पर भी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं. किसानों से डाटा फीडिंग के नाम पर इस योजना के तहत जमकर धन उगाही की जा रही है.

भोगनीपुर तहसील में कर्मचारी का बीयर पीते वीडियो वायरल.
  • कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर.
  • धन उगाही का खेल बदस्तूर जारी.
  • कानपुर देहात में संविदा कर्मचारी का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल.
  • पत्रकार के सवाल पूछने पर कर्मचारी ने दरवाजा बंद किया.
  • एसडीएम भोगनीपुर ने जांच कर कार्रवाई की कही बात.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की घटना संज्ञान में आई है. कार्यालय कर्मचारी पंकज कटियार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. धन उगाही या भ्रष्टाचार से संबंधित जो मामले हैं, उन मामलों की जांच की जा रही है.
-राजीव राज, एसडीएम भोगनीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details