कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर माती ईको पार्क में रविवार को कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री अजीत पाल ने किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मनमोहा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इसके अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
यूपी दिवसः स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, राज्यमंत्री ने सराहा
जनपद कानपुर देहात के जिला मुख्यालय माती ईको पार्क में रविवार को यूपी दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
कार्यक्रम में नारी सुरक्षा से लेकर किसानों की हितकारी योजनाओं के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए गए, जिनके द्वार लोगों को जागरूक किया गया. अकबरपुर ब्लाक के सरसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के नन्हें बच्चों ने योग, पीटी सहित कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य मंत्री अजीत पाल और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बच्चों को सम्मानित भी किया.
कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री अजीत पाल ने प्रदेश की योगी सरकार की जमकर तारीफ की और बच्चों के कार्यक्रम को भी सराहा.
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि सीएम योगी की पहल पर यूपी दिवस का आयोजन कर लोगों की प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है. आज के कार्यक्रम में बच्चों के करतब ने लोगों का मन मोह लिया.