कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतर कर अपनी कमर कसली है. भले ही सर्दी का मौसम हो, लेकिन इन दिनों पूरे सूबे में सियासी गर्मी अपने चरम पर है. सोमवार को कानपुर देहात पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जनपद के व्यापारियों को संबोधित करने के दौरान सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है, वहीं राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा और कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.
वहीं, नंद गोपाल नंदी से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा की अखिलेश यादव भगवान परशुराम का फरसा लेकर घूम रहे हैं. ऐसे में भाजपा उनसे 2022 के विधानसभा चुनाव में कैसे मुकाबला करेगी तो उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते जवाब दिया कि अखिलेश यादव की बात और कुत्तों की लात में कोई फर्क नहीं है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित किया तो वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तंज कसा. मायावती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि न बुआ न बबुआ न टीपू सुल्तान, 2022 में एक बार फिर बनेगी भाजपा की सरकार.
इसे भी पढ़ें - सरकार ने प्रयास नहीं किए होते तो महंगाई आसमान छू रही होती: हरदीप सिंह पुरी