उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अलर्ट मोड में यूपी प्रशासन, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं - ETV Bharat UP News

जून माह के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव का दौरा करेंगे. इसे लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

etv bharat
उच्च अधिकारियों का दौरा

By

Published : May 24, 2022, 10:05 PM IST

कानपुर देहात: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर देहात दौरे को लेकर जहां जिला प्रशासन अलर्ट दिख रहा है, वहीं यूपी के वरिष्ठ अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ गए हैं. इसे लेकर मंगलवार को यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही गांव का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत भी देखी. यहीं नहीं मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है.

राष्ट्रपति का दौरे

दरअसल, चार जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौख गांव का दौरा करेंगे जिसे लेकर कानपुर देहात का प्रशासनिक अमला गांव में छावनी बनाकर विकास कार्यों से लेकर तैयारियों के इंतजामों को पूरा करने में ताकत झोंक रहा है. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव की गलियों का निरीक्षण कर रहे है.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक की याचिका पर BJP विधायक हर्षवर्धन वाजपेई को जारी किया नोटिस

इसी के चलते मंगलवार को यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने जनपद कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डेरापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राष्ट्रपति के पैतृक गांव का निरीक्षण किया. साथ ही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने झलकारी बाई इंटर कॉलेज में मॉडल और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की जहां उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद मुख्य सचिव ने पथरी देवी मंदिर में माथा टेका और वहां पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा लगाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया. यहीं नहीं, मुख्य सचिव और डीजीपी ने राष्ट्रपति के गांव घर यानी मिलन केंद्र का भी निरीक्षण किया.

वहीं, जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे से पहले गांव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन के आने की संभावना जताई जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता पर रखते हुए बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान जनपद में लगभग 5000 पुलिस बल के साथ साथ अन्य फोर्स को भी बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details