कानपुर देहात: जनपद में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को खेत पर पानी लगाने गए किसान को बदमाशों ने घेर लिया. हालांकि किसी तरह बदमाशों के चुंगल से निकलकर किसान नलकूप की कोठरी में घुस गया. वहां उसने घरवालों और पुलिस को सूचना दे दी.
खेत में पानी लगाने गया था युवक
सिकंदरा थाना क्षेत्र के दुर्राजपुर गांव निवासी दीपू यादव ने बताया कि शनिवार को वह खेत में पानी लगाने गया था. वहां देरशाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उसे घेर लिया. इस दौरान उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. तभी दीपू ने खुद को किसी तरह चुंगल से निकलकर नलकूप की कोठरी में बंद कर लिया.