कानपुर देहातः जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पिता ने अपने बेटे को इस कदर मजबूर किया कि उसने अपनी पत्नी से तीन तलाक कहकर पल्ला झाड़ लिया. पीड़ित महिला अब अपनी ढाई माह की बच्ची के साथ न्याय के लिए भटक रही है.
सिकंदरा कस्बा के गुलफाम का निकाह सन 2016 में अमरौधा की यास्मिन से हुआ था लेकिन निकाह के कुछ महीने बाद ही गुलफाम के परिवार वालों ने यास्मिन को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. यास्मिन ने यह बात मायके वालों को बताई. मायके वालों ने पंचायत कर समझौता कर लिया. आरोप है कि इसके बावजूद यास्मिन से मारपीट जारी रही. गुलफाम के पिता ने बेटे को कुरान की कसम देकर यास्मिन को तीन तलाक कहने के लिए मजबूर कर दिया. अंत में गुलफाम ने पत्नी यास्मिन से तीन तलाक कहकर पल्ला झाड़ लिया. वहीं, यास्मिन के पिता अमीन ने पुलिस पर शिकायत न सुनने का आरोप लगाया है. कहा है कि सिकंदरा पुलिस ने उन्हें थाने से ही बैरंग लौटा दिया.