कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने विद्युत विभाग के करोना योद्धाओं को सम्मानित किया. शुक्रवार को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने रूरा पावर हाउस में जाकर विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया.
कानपुर देहात: उद्योग व्यापार मण्डल ने विद्युत विभाग के 'करोना योद्धाओं' को किया सम्मानित
कानपुर देहात जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा फूलों की माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. ये कर्मचारी 24-24 घंटे कोरोना योद्धा बनकर बिजली घरों में रहकर ही काम कर रहे हैं.
उद्योग व्यापार मण्डल का कहना है कि जिस दिन से देश में लॉकडाउन हुआ है. विद्युत विभाग के कर्मचारी 24-24 घंटे कोरोना योद्धा बनकर बिजली घरों में रहकर ही काम कर रहे हैं. जनपद कानपुर देहात में विद्युत विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है.
सबसे पहले एसडीओ ईश्वर चन्द्र तिवारी, जेई डेरापुर हरिप्रकाश के साथ-साथ लाइनमैन का सम्मान किया गया. इन्हें असल रूप से कोरोना योद्धा का नाम दिया गया. मौके पर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों में आशीष गुप्ता मोनू अध्यक्ष कानपुर देहात, अवधेश शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के लोग मौजूद रहे.