उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलिस के हत्थे चढ़े मध्य प्रदेश के 2 शातिर चोर

कानपुर देहात जिले में थाना मंगलपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह चोर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो बीते कई दिनों से थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 9:27 PM IST

कानपुर देहातः मंगलपुर थाना पुलिस की नाक में दम कर देने वाले मध्य प्रदेश के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन चोरों को झींझक से गिरफ्तार किया. तलाशी में इनके पास से 5,500 रुपये और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक कस्बा झींझक के खम्हैला रोड स्थित शनिदेव मंदिर के समीप झींझक चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल, तमंचा, कारतूस, राशन कार्ड, पासबुक सहित अन्य सामान बरामद हुआ.

पूछताछ में युवकों ने अपना नाम उतार सिंह पुत्र वकील एवं शिवकपूर पुत्र रामस्वरूप निवासी प्रकाश नगर कोतवाली देहात जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया है. मंगलपुर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस कप्तान केशव चौधरी ने बताया कि झींझक क्षेत्र में खाद की दुकान, सर्राफा व्यापारी सहित टप्पेबाजी की घटनाओं में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details