उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात की दो बहनें बनी चर्चा का विषय, जानें क्यों... - कानपुर देहात की किरन और सोनम

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन किया गया है. यूपी के कानपुर देहात जिले में रहने वाली दो बहनें सोनम और किरन चर्चा का विषय बन गईं हैं. दरअसल ये दोनों बहनें अपने हाथ से मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांट रही हैं.

kanpur dehat news
लोगों में बांटने के लिए मास्क बनाती दो बहनें.

By

Published : Apr 16, 2020, 6:37 PM IST

कानपुर देहातः लॉकडाउन के दौरान यूपी के जनपद कानपुर देहात में किरन और सोनम दो बहनें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनके चर्चे अब हर गली हर मोहल्ले में तेजी से हो रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान इन दोनों ने मिलकर अपने घरों में ही सिलाई मशीन के सहारे मास्क बनाकर लोगों में वितरित कर रही हैं. रोजाना कम से कम दोनों बहनें मिलकर 1200 मास्क बना रही है.

लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात की दो बहनें बनी चर्चा का विषय

ये दोनों बहनें खुद जाकर गांव-गांव में जरूरतमंदों को बांटती है. साथ जिन बुजुर्गों के पास खाने के लिए व्यवस्था नहीं है. उनके लिए खाने की व्यवस्था करती हैं. इन सबके लिए वह किसी से पैसे नहीं लेती हैं. यह दोनों बहनें अकबरपुर की रहने वाली हैं. किरन गुप्ता योग शिक्षिका हैं और इसमें सोनम इनकी मदद करती हैं.

इसे भी पढ़ें-यहां तालाब के बीचों बीच बनी है अंबेडकर प्रतिमा, इस तरह होता है माल्यार्पण

दोनों बहनों का कहना है कि जब से लॉकडाउन चालू हुआ है, तबसे हम दोनों बहनें अपने घर में मास्क बना रहे हैं और गांव-गांव जाकर लोगों को बांट रही हैं. उन्होंने कहा कि घर में खाली बैठने से अच्छा है कि देश के लिए कुछ काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details