कानपुर देहात: जिले में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. मामला जिले के शिवली थाना क्षेत्र का है.
छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दो पक्षों में मारपीट - कानपुर देहात की ताजा खबर
कानपुर देहात जिले में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
दो पक्षों में मारपीट.
शिवली कोतवाली में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी भतीजी की बारात आई थी, जिससें भतीजी की कुछ सहेलियां भी आई थी. इस दौरान गांव के भीम नाम के युवक ने एक युवती से छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत करने युवक के घर गए थे, जिस दौरान युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की.
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शिवली कोतवाली को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.