कानपुर देहात:जनपद के मुंगीसापुर क्षेत्र के गांव कांधी में चुनाव प्रचार के दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों में झड़प हो गई. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना एक दूसरे पर छींटाकशी और प्रतिक्रिया को लेकर हुई है. एक पक्ष से भाजयुमो जिलाध्यक्ष व दूसरे पक्ष से विजय ने तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
मामला जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के राजपुर प्रथम जिला पंचायत सीट का है. जहां पर बीजेपी प्रत्याशी रानू कटियार और सपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला यादव खड़ी हैं. पत्नी रानू कटियार के पक्ष में पति प्रवेश कटिहार कांधी गांव में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान सपा प्रत्याशी उर्मिला यादव का बेटा विजय यादव जो मुंगीसापुर जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी भी है. वह अपने समर्थकों के साथ मां के लिए जनसंपर्क करने कांधी पहुंचा था. इस बीच बीजेपी व सपा समर्थक आमने-सामने आ गए और उनमें से कुछ समर्थकों ने छींटाकशी शुरू कर दी. जिसे लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. पथराव में एक पक्ष के सत्यम कटियार व दूसरे पक्ष के अंकित, रोहित, रितिक व रमेश घायल हो गए.
चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. परवेश कटियार ने तहरीर देकर विजय यादव, अजय यादव व नीतू यादव सहित 50 से अधिक समर्थकों पर जानलेवा हमला, लूट का आरोप लगाया है. वहींं विजय यादव ने तहरीर देकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष परवेश कटियार समेत 30 समर्थकों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग का आरोप लगाया है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष परवेश कटियार के समर्थन में भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार व बीजेपी नेता विवेक द्विवेदी भी डेरापुर थाने पहुंचे.