उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो को कुचला - सिकन्दरा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू कार ने दो लोगों को कुचल दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद कार चालक दूसरी कार पर सवार होकर फरार हो गया. मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है.

road accident in kanpur dehat
कानपुर देहात में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत.

By

Published : Sep 17, 2020, 6:53 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक वाहन धुलाई सेन्टर में घुस गई और दो कर्मचारियों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार सवार दो लोग दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर फरार कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है.

मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रसधान गांव के सामने इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे का है. यहां बेकाबू कार की टक्कर से कंटेनर की धुलाई करते समय क्लीनर सर्वेश त्रिवेदी और दुकानदार कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: मजदूरों की पिटाई करने वाले दबंग 24 घंटे में भेजे गए जेल

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार के घायल चालक को पीछे से आए कार सवार लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. वहीं एक साथ हुई दो मौतों से माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्षतिग्रस्त कार कब्जे में ली गई है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-राजाराम चौधरी, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details