कानपुर देहात:जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार टैंकर का कहर देखने को मिला. ताजा मामला जनपद के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे का है, जहां आमने-सामने से टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार मामी और भांजे की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने कानपुर-झांसी हाईवे पर जाम लगा दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने काफी देर बाद जाम खोला.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है, जहां पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. दोनों रिश्ते में मामी और भांजे थे, जिसके बाद इस हादसे से गुस्साए लोगों ने कानपुर-झांसी हाईवे पर जाम लगा दिया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और करीब कई घंटे बाद जाम खुलवा सके. टैंकर को पकड़ने के लिए अब पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
मृतक के परिजनों ने बताया
मृतक के परिजनों ने बताया कि अंजू भोगनीपुर के पुखराया की एक बाइक एजेंसी में काम करती थी. वह किराए का मकान लेकर पुखरायां में ही रहती थी. वह अपने गांव जा रही थी और उसके साथ में 7 साल का भांजा भी स्कूटी पर सवार था. इस बीच तेज रफ्तार टैंकर ने कहीं उन्हें कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
कानपुर देहात में तेज रफ्तार टैंकर ने ली दो की जान
यूपी के कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार मामी और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने कानपुर झांसी हाईवे पर जाम लगा दिया.
कानपुर देहात में सड़क दुर्घटना
मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता
घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर हाईवे से जाम खुलवाया. एसडीएम दीपाली ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता के लिए भूमि आवंटन कराने का भी आश्वासन दिया है.