कानपुर देहात: जिले की अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपियों समेत चोरी के 20 लाख रुपये का माल भी बरामद किए हैं. पुलिस की मानें तो यह गिरोह काफी लंबे समय से कई जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह ने बारा चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे के पास बीते वर्ष दिसंबर के महीने में एक मेडिकल दवा के गोदाम से लाखों का माल पार कर दिया था, जिसके बाद अकबरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी, लेकिन आरोपी सात महीने बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगे.
जानें पूरा मामला
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बीते वर्ष दिसंबर के महीने में दवा के एक गोदाम का ताला तोड़कर चोर 21 लाख रुपये की दवाएं चोरी कर ले गए थे. बारा गांव निवासी मोहम्मद नासिर दवा का थोक कारोबार करते हैं. नासिर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में उनकी दवा कंपनी है, जिसका गोदाम कानपुर देहात में है, लेकिन चोरों ने सारी दवाएं पार कर दी थी. चोरी की गयी दवाओं की कीमत 21 लाख रुपये आंकी गयी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी