उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों के चोरी हुए सामान समेत दो आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात

कानपुर देहात के अंबेडकरनगर में दिसंबर महीने में एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने 70 एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया था. पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगया था. वहीं सोमवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 28, 2020, 10:37 PM IST

कानपुर देहात:पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है. साथ ही सरगना समेत पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अंबेडकर नगर में दिसंबर महीने में एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने 70 एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती सामान पार कर दिया था. इस खुलासे के लिए कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को लगया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.

सेंध लगाकर लाखों की चोरी
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में दिसंबर के महीने में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस और एसओजी टीम ने सरगना समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का रिकॉर्ड अपराध की दुनिया में काफी लंबा इतिहास है. चोरों के पास से मोबाइल, लैपटॉप समेत सारा माल बरामद कर लिया गया है.

क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए अपराधी कई जनपदों में अपराध की घटना को अंजाम दे चुके हैं. बरामद हुए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है. इन अपराधियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details