कानपुर देहात:जिले में मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग युवक तीन मजदूरों की प्लास्टिक की पाइप से जमकर पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरों पर चोरी का आरोप लगाकर इनकी पिटाई की गई. वायरल वीडियो में ठेकेदार अभिषेक और उपेंद्र मजदूरों की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों दबंग ठेकेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मजदूरों की पिटाई मामले में दो गिरफ्तार. दरअसल, कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील में नहर और नाली के पक्की निर्माण का काम सिंचाई विभाग से करवाया जा रहा है, जिसका ठेका उन्नाव की शक्ति इंटरप्राइजेज फर्म को दिया गया है. दो साल से ज्यादा से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
वायरल वीडियो में जो ठेकेदार पिटाई करते दिख रहे हैं, उनमें से एक का नाम उपेंद्र सिंह है और दूसरा उसका साथी अभिषेक है. इन दोनों ने चोरी की शिकायत पुलिस से न करके खुद ही तीनों मजदूरों की बड़ी ही बेरहमी से बंधक बनाकर प्लांट के अंदर ही उनकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी दबंगों ने खुद ही बनवाकर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में दबंगों ने युवकों की पिटाई कर वीडियो किया वायरल
सीओ ने दी जानकारी
इस मामले में सीओ ने बताया कि प्रभारी अधिकारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट के मामले की जांच की गई, तो पाया गया कि ग्राम तरौली के पास शक्ति इंटरप्राइजेज का प्लांट निर्माण कराने हेतु लगा हुआ था. इसी प्लांट के अंदर 2 सितंबर को ठेकेदार अभिषेक, उपेंद्र द्वारा तीन कर्मचारियों श्रीपाल, शेरू व अनिल कुमार के साथ सामान चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट की गई थी. उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.