उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर, 15 डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई

कानपुर देहात में 15 चिकित्सकों की टीम ने महिला के पेट से ऑपरेशन (female large tumor operation) के जरिए बड़ा ट्यूमर निकाला. काफी समय से महिला परेशानी से जूझ रही थी.

Eकानपुर देहात में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर बड़ा ट्यूमर निकाला.
कानपुर देहात में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर बड़ा ट्यूमर निकाला.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:35 PM IST

कानपुर देहात में चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर बड़ा ट्यूमर निकाला.

कानपुर देहात : जिले के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन के जरिए महिला के पेट से चार किलो 900 ग्राम का ट्यूमर निकालने में सफलता प्राप्त की है. महिला कई दिनों से पेट दर्द समेत कई समस्याओं से जूझ रही थी. 15 चिकित्सकों की टीम ने महिला को नया जीवन दिया. अहम बात यह है कि जोखिम होने के कारण कई बड़े अस्पतालों ने ऑपरेशन से इंकार कर दिया था. इसके बाद परिजन शहर के गौरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे थे. यहां महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला अब पूरी तरह सामान्य है.

कई अस्पतालों ने ऑपरेशन से कर दिया था इंकार :गौरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि डॉ प्रशांत ने इस ऑपरेशन को लीड किया था. जिले के पुखराया निवासी 30 साल की अर्चना को काफी समय से पेट में ट्यूमर की शिकायत थी. परिजनों ने कई बड़े अस्पतालों में दिखाया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने ऑपरेशन से मना कर दिया. इसके बाद महिला का पति परशुराम अर्चना को लेकर गौरी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचा. जांच में पता चला कि महिला के पेट में बड़ा ट्यूमर है. पूर्व में चिकित्सकों ने परिजनों को इसके जोखिम से अवगत करा रखा था.

महिला की हालत सामान्य :हॉस्पिटल के संचालक ने बताया कि जांच और अस्पताल के सर्जन डॉ. प्रशांत की सलाह के बाद महिला के ऑपरेशन का निर्णय लिया गया. इसके बाद जटिल ऑपरेशन के जरिए महिला के पेट से चार किलो 900 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया. मरीज के परिजन काफी खुश हैं. महिला की हालत भी सामान्य है. ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम में वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रशांत राजपूत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा चौहान, अस्मिता वर्मा, डॉ. सोनी, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत सचान, क्रिटिकल मेंडिसिन स्पेशलिस्ट संदीप पांडेय, डॉ. राम तिवारी, डॉ. अजय, श्याम, रीना अजय पाल, ललित, विकराल सिंह आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ के बाद अब फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की तैयारी, नगर निगम ने दी मंजूरी

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details