ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अनाज लदे ट्रक में अचानक लगी आग - खड़े ट्रक में लगी आग

कानपुर देहात में हाईवे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गयी. इस दौरान उसमें लदा लाखों का अनाज जलकर खाक हो गया.

etv bharat
ट्रक में लगी आग.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:04 PM IST

कानपुर देहात: जिले के नेशनल हाईवे पर उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब अचानक से खड़े ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते ट्रक में लदा लाखों का सारा अनाज जलकर खाक हो गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल कानपुर देहात के अक़बरपुर कोतवाली के रिपोर्टिंग चौकी रानियां क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास एक ट्रक में आग लगी थी. इस ट्रक में अनाज लदा हुआ था और यह नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा था. इसी दौरान अचानक से ट्रक से धुआं उठने लगा. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता कि आग की तेज लपटें उठने लगीं. वहां मौजूद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग को बुझा नहीं पाए. इसके बाद इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पहुंचीं तब तक ट्रक में लदा हुआ सारा अनाज जल कर खाक हो गया था.

अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि जिस समय आग लगी थी, उस दौरान ट्रक का ड्राइवर दूर था. उसे भी नहीं पता कि आग लगने का कारण क्या है. दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक लाखों का अनाज जलकर खाक हो चुका था. हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details