उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों से परेशान होकर परिवार कर रहा पलायन...डीएम से लगाई ये गुहार - UP latest news

कानपुर देहात में एक परिवार दबंगों से परेशान होकर पलायन कर रहा है. पीड़ित पक्ष ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

By

Published : May 7, 2022, 10:10 PM IST

कानपुर देहातः जिले में एक परिवार दबंगों से परेशान होकर पलायन कर रहा है. पीड़ित पक्ष ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, प्रशासन की ओर से एसडीएम को मामले की जांच के लिए भेजा गया है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीपुर गांव का है. यहां रहने वाला यह परिवार गांव के ही कुछ दबंगों की दबंगई के चलते पलायन करने को मजबूर हो गया है. आरोप है कि इस परिवार के घर के सामने लाल सिंह का परिवार रहता है. दोनों परिवारों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि रास्ता बंद हो जाने से वह घर से नहीं निकल पाएंगे. इसके लिए दूसरे पक्ष को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने. उल्टा दबंगई दिखाते हुए पीड़ित पक्ष को धमकाया. ऐसे में वह पलायन को मजबूर हो गए हैं.

डीएम से गुहार लगाने पहुंचा परिवार.

घर से सारा सामान लेकर निकले हैं. प्रशासन की चौखट पर आए हैं. अगर यहां न्याय नहीं मिला तो पलायन कर जाएंगे. वहीं. इस मामले में एडीएम जगदंबा प्रसाद ने पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद बधाई. इस बारे में एडीएम जगदंबा प्रसाद का कहना है कि आबादी क्षेत्र का मामला है. अभी यह मामला इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इस परिवार को पलायन करना पड़े. एसडीएम को इस मामले की जांच के लिए भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details